IPL 2019 DC vs SRH: Martin Guptil, Kane Williamson shines as SRH posted 162 | वनइंडिया हिंदी

2019-05-08 1

Losing wickets at regular intervals, Sunrisers Hyderabad huffed and puffed their way to 162/8 after 20 overs helped by useful contributions from Martin Guptill, Kane Williamson, Vijay Shankar and Manish Pandey. Cameos from Mohammad Nabi and Shankar during the death overs enabled them to post a decent total on the board but it remains to be seen how Delhi Capitals approach the batting in their chase.

विशाखापट्नम के वाइजैग स्टेडियम में खेले जा रहे एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए,हैदराबाद की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं पाया। मार्टिन गुप्टिल , मनीष पांडे , कप्तान केन विलियमसन ने 28 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा विजय शंकर 25 और मोहम्मद नबी ने 20 रन बनाए। वहीं, दिल्ली की तरफ से कीमो पॉल ने 3, इशांत शर्मा ने 2 जबकि ट्रेंट बोल्ट और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट लिए।

#IPL2019 #DCvsSRH #DelhiCapitals #SunRisesHyderabad #IPL2019Eliminator